नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से शुरू होंगी सिंगापुर उड़ानें, तारीख का खुलासा

Airplanes,Lined,Up,For,Takeoff,At,An,Airport

Airplanes lined up for takeoff at an airport

नोएडा एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। उम्मीद है कि इस साल नवंबर तक एयरपोर्ट का ट्रायल रन शुरू हो जाएगा। 17 अप्रैल 2025 से एयरपोर्ट पर कमर्शियल उड़ानों की शुरुआत होने की संभावना है, जिसमें पहले दिन से ही तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, 25 घरेलू उड़ानें और दो कार्गो सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी।

मुख्य बातें
– पहले दिन से सिंगापुर, दुबई और ज्यूरिख के लिए उड़ानें उपलब्ध होंगी।
– एयरपोर्ट पर तीन अंतरराष्ट्रीय, 25 घरेलू और दो कार्गो सेवाएं शुरू होंगी।

 

नोएडा एयरपोर्ट से लुफ्थांसा और सिंगापुर एयरलाइंस अंतरराष्ट्रीय सेवाओं की शुरुआत करेंगी। पहले दिन दोनों एयरलाइंस के विमान ज्यूरिख, सिंगापुर और दुबई के लिए उड़ान भरेंगे। इसके लिए इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) की स्वीकृति मिल चुकी है।

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि लुफ्थांसा और सिंगापुर एयरलाइंस के साथ अनुबंध हो चुका है। केंद्र सरकार की स्वीकृति प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है।

घरेलू सेवा के लिए इंडिगो और आकाशा एयरलाइंस के साथ समझौता हुआ है। लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, चेन्नई, बेंगलुरु, श्रीनगर और जयपुर जैसे प्रमुख शहर नोएडा एयरपोर्ट से जुड़ जाएंगे।

नोएडा एयरपोर्ट से कमर्शियल सेवा शुरू होने के पहले दिन लखनऊ जाने वाली फ्लाइट में किसानों को यात्रा कराई जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कुछ अधिकारी भी नोएडा एयरपोर्ट से लखनऊ तक की उड़ान भरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *