हल्द्वानी ट्रैफिक अलर्ट: 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक भारी वाहनों की एंट्री पर रोक—नए रूट की घोषणा

construction_work_of_seven_national_highways_new_roads_will_start_soon_in_bihar__1659450214_1728884444242

हल्द्वानी में दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज के चलते पुलिस ने रूट डायवर्जन की योजना बनाई है, जो 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक लागू रहेगी। इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगा।

वाहनों के लिए रूट:

  • बरेली रोड: पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले सभी वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास और नरीमन तिराहा के रास्ते जाएंगे।
  • रामपुर रोड: यहां से जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा और फिर गौला बाईपास से नरीमन तिराहा जाएंगे।
  • अगर रामपुर रोड पर ज्यादा भीड़ होती है, तो वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड, हनुमान मंदिर तिराहा और कालाढूंगी की ओर जाएंगे।
  • कालाढूंगी रोड: इस रास्ते से आने वाले वाहन लालडांठ तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट और कालटैक्स तिराहा से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
  • पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी लौटने वाले: ये वाहन नरीमन तिराहा से गौला बाईपास और कॉलटैक्स, हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की जाएंगे।
  • रामनगर और बाजपुर से: इन क्षेत्रों से आने वाले वाहन कालाढूंगी होकर नैनीताल तिराहा से रूसी वन के रास्ते अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

अगर यातायात बढ़ता है:

  • काठगोदाम क्षेत्र में यदि भीड़ बढ़ती है, तो शाम 5 बजे से नैनीताल से हल्द्वानी आने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होकर कालाढूंगी जाएंगे।
  • अल्मोड़ा, रानीखेत, और कैंचीधाम से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन भवाली से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा, नंबर वन बैंड, ज्योलीकोट होकर रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम की ओर जाएंगे और फिर अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *