Hockey Team: ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम दिल्ली पहुँची, एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत

Hockey Team: ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली हॉकी टीम दिल्ली पहुँची, एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत

Indian Hockey Team Bronze Medal: भारतीय हॉकी टीम दिल्ली पहुंच चुकी है. पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. दिल्ली के एयरपोर्ट पर हॉकी टीम का ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत हुआ. हॉकी टीम पेरिस से तो 10 अगस्त को ही भारत लौट आई थी. भारत वापस आने के बाद हॉकी टीम अमृतसर के गोल्डन टेंपल में मत्था टेकने पहुंची थी. हालांकि टीम के कुछ खिलाड़ी क्लोजिंग सेरेमनी के चलते पेरिस में ही रुके थे, जिनकी दूसरे बैच में वापसी हुई.

बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता था. स्पेन के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत हासिल कर इतिहास रचा था. पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए 52 साल बाद लगातार ओलंपिक पदक जीते थे. इससे पहले 2021 में खेले गए टोक्यो ओलंपिक में भी हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्ज़ा किया था.

पीआर श्रीजेश ने लिया संन्यास

हॉकी टीम के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने पेरिस ओलंपिक में खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मैच के ज़रिए अपने करियर का आखिरी मैच खेला. पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद पीआर श्रीजेश ने संन्यास ले लिया. पीआर श्रीजेश ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में शूटर मनु भाकर के साथ ध्वजवाहक के रूप में भी नज़र आए थे.

पेरिस ओलंपिक में ऐसा रहा भारतीय हॉकी टीम का सफर

गौरतलब है कि भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय टीम पूल-बी में मौजूद थी. टीम इंडिया ने पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें 3-2 से जीत हासिल की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने अगला मैच अर्जेंटीना के खिलाफ खेला था, जो ड्रॉ रहा था. फिर टीम इंडिया ने आयरलैंड को हराया और अगले मैच में बेल्जियम को शिकस्त दी. फिर ऑस्ट्रेलिया को अगले मुकाबले में रौंदा और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. क्वार्टर फाइनल में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को हराया. फिर सेमीफाइनल में टीम इंडिया को जर्मनी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी और फिर ब्रॉन्ज मेडल के मैच में स्पेन को शिकस्त दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *