दिल्ली में बड़ा प्रदूषण एम.सी.डी ने उठाए कड़े कदम

भारत की राजधानी दिल्ली शहर की हवा हुई बेहद खराब सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक दिल्ली का AQI ‘वेरी पुअर’ की कैटेगरी में चला गया है। दिल्ली नगर निगम पालिका भी इस मुद्दे पर लगातार काम कर रही है। एम.सी.डी ने पड़ोसी राज्यों से पराली ना जलाने की भी मांग की है, जिसमें हरियाणा और पंजाब भी शामिल है।

 

इसके अलावा एम.सी.डी ने 12 सिटी जॉन को 2.4 करोड़ रुपए भी बाटें हैं, ताकि वह अपने-अपने एरिया के प्रदूषण को नियंत्रण में ला सके। पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (PWD) नियमित रूप से सड़कों की सफाई का ध्यान रख रही है। शुक्रवार सुबह 8:00 से सी.पी.सी.बी के मुताबिक दिल्ली का AQI 281 तक पहुंच चुका है और 24 घंटे की एवरेज रिपोर्ट के हिसाब से AQI 306 हो गया है। गुरुवार की शाम को तेज हवा की वजह से 24 हॉर्स एवरेज AQI में पहले से कमी देखने को मिली है जो AQI कल तक 364 पर था वह घटकर 306 पर पहुंच गया है, मगर अभी भी यह AQI ‘वेरी पुअर’ की केटेगरी से बाहर नहीं आ पाया है।

 

इंडिया के चीफ जस्टिस CJI चंद्रचूड़ ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने बढ़ते पॉल्यूशन की वजह से अपनी मॉर्निंग वॉक पर भी जाना बंद कर दिया है। उन्हें ऐसा करने की सलाह उनके डॉक्टर द्वारा दी गई क्योंकि इतने पॉल्यूशन में बाहर जाने से उन्हें ‘रेस्पिरेटरी एलाइनमेंट’ जैसी गंभीर बीमारियों का भी सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *