HARYANA NEWS: सेवानिवृत्त फौजी ने की आत्महत्या; पुलिस जांच से थे परेशान
परिजनों ने कहा कि जब तक सभी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक शव को नहीं लेंगे। ना ही शव का अंतिम संस्कार कराएंगे। डीएसपी अशोक कुमार पर इतने गम्भीर आरोप होने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
हिसार डीसी कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मी एवं सेवानिवृत्त फौजी राजकुमार ने पुलिस कर्मियों की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया। रिटायर्ड फौजी राजकुमार ने सुसाइड नोट लिखा है। परिजनों के बयान तथा सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने डीएसपी अशोक कुमार, एसएचओ जगदीश सिंह,एसआई ऊषा,एएसआई फूल कुमार, सुनीता, सोनिया, सीमा, लालंचद बिश्नोई , जसबीर सहित अन्य पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। मृतक राजकुमार फौजी के बेटे पंकज व उसके साले रोशन लाल ने बताया कि मूल रूप से फतेहाबाद जिले के गांव जांडली निवासी राजकुमार पिछले कई सालों से हिसार के सेक्टर 1-4 में रहते थे।सीआरपीएफ से रिटायर होने के बाद फिलहाल हिसार डीसी आफिस में डी ग्रुप में कार्यरत थे। पुलिस से तंग आकर 23 अक्तूबर 2024 को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में उनको अग्रोहा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे।