Entertainment News: “प्रियंका-दीपिका की सहेली, लेकिन फिर भी नहीं बन पाई स्टार: संजय लीला भंसाली का खास कनेक्शन”

sajaya-ll-bhasal-oura-thapaka-pathakanae_0197182741a98b208300dea4058e16dd

Heeramandi Actress Sharmin Segal Biography: बॉलीवुड में आने के लिए हर किसी को काफी स्ट्रगल करनी पड़ती है। स्टार किड हो या आउटसाइडर हर कोई अपनी पहचान बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करता है। आज हम ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसने प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी टॉप अभिनेत्रियों के साथ काम करके अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन इसके बाद भी वह स्टार की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाईं। जी हां हम बात कर रहे हैं शर्मिन सहगल की। आइए आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ बातें शेयर करते हैं।

असिस्टेंट डायरेक्टर का किया काम

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी। शर्मिन ने प्रियंका चोपड़ा की मैरी कॉम (2014) और दीपिका पादुकोण (2015) की बाजीराव मस्तानी में भी काम किया। वहीं संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन की मूवी ‘मलाल’ में शर्लिन ने अपनी एक्टिंग की शुरुआत की। इस मूवी में शर्लिन के साथ जावेद जाफरी के बेटे मीजान जाफरी ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।

‘हीरामंडी’ से हुईं ट्रोल

‘मलाल’ के बाद शर्लिन प्रतीक गांधी के साथ ‘अतिथि भूतो भव:’ में भी दिखाई दी। इसे ओटीटी पर रिलीज किया गया था। इसे भी ऑडियंस ने ज्यादा पसंद नहीं किया था। वहीं पिछले साल संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में देखा गया था। इस सीरीज के बाद शर्लिन को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया था।

पिछले साल बिजनेसमैन से की शादी

साल 2023 में शर्लिन बिजनेसमैन अमन मेहता के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक शर्मिन के पति अमन की संपत्ति 53,800 रुपये है। वहीं दूसरी ओर अभी तक शर्लिन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना नहीं पाई हैं। ‘हीरामंडी’ के दूसरे सीजन में शर्लिन फिर से नजर आ सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *