DELHI MEWS: पड़ोसी ने घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश; विरोध करने पर चाकू से 25 बार किया वार, महिला कु हालत गंभीर
तिलक नगर थाना इलाके के एक घर में घुसकर पड़ोसी ने शादीशुदा महिला से दुष्कर्म की कोशिश की।
जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसने चाकू से ताबड़तोड़ 25 बार हमला किया। आरोपित ने महिला की कमर सिर छाती पैर पेट आदि जगह वार किए हैं। घायल महिला की हालत गंभीर है। दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा है।
- तिलक नगर इलाके में पति व बच्चों के साथ रहती है महिला
- चौथी मंजिल पर बालकनी के रास्ते महिला के घर में घुसा आरोपित
- चौथी मंजिल से जान बचाकर भागी तो भी पीछा कर करता रहा वार
- आरोपित को पुलिस ने उसके घर से ही दबोचा, चाकू भी बरामद