DELHI NEWS: प्याज के बढ़ते दाम पर लगेगी लगाम; दिवाली से पहले खरीदारों को मिल सकती है खुशखबरी

त्योहारी सीजन से पहले दिल्ली-एनसीआर वालों को प्याज की बढ़ती कीमतों से राहत मिलेगी। दिल्ली और आसपास के इलाके में लोग कम दाम पर प्याज खरीद सकेंगे। दरअसल केंद्र सरकार ने रविवार को महाराष्ट्र से कांडा एक्सप्रेस ट्रेन के जरिए प्याज का बफर स्टॉक मंगवाया है।



यह स्टॉक दिल्ली- एनसीआर में जारी किया जाएगा जहां हाल के हफ्तों में प्याज की कीमतें 75 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गई हैं। त्योहार के मौसम में दिल्ली के लोगों को सस्ता प्याज उपलब्ध हो सकेगा। महाराष्ट्र के लासलगांव रेलवे स्टेशन से 1600 टन प्याज लेकर कांदा एक्सप्रेस कल रात दिल्ली के किशनगंज रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके बाद प्याज की खेप आजादपुर मंडी पहुंची। सोमवार को 80 प्रतिशत से अधिक प्याज की बिक्री भी हो गई।

आजादपुर मंडी में पहुंची प्याज की 40 गाड़ियां

एनसीसीएफ (भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ) ने अपने गारंटी ब्रोकर के माध्यम से प्याज की बिक्री की।महाराष्ट्र से आई प्याज, मंडी भाव की तुलना में सस्ती बिकी। इस बीच, नैफेड की ओर से प्याज की 40 गाड़ियां आजादपुर मंडी में पहुंची। केंद्र सरकार की ओर से चार दिन पहले प्याज की खेप दिल्ली भिजवाने की घोषणा के बाद से प्याज के दाम लगभग स्थिर हैं।

प्याज की बढ़ी कीमत पर लगेगी लगाम

दिल्ली व आसपास के शहरों में पिछले कुछ समय से प्याज की कीमत बढ़ गई है। इसके समाधान के लिए केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों ने बताया कि लगभग 53 ट्रक प्याज है। इससे दिल्ली व आसपास के शहरों में प्याज की कीमत कम करने में मदद मिलेगी। पिछले दिनों केंद्रीय उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव निधि खरे ने मीडिया को मालगाड़ी के माध्यम से महाराष्ट्र से दिल्ली प्याज भेजने की जानकारी दी थी।

आजादपुर मंडी आनियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव श्रीकांत ने बताया कि कल रात किशनगंज के बाद प्याज की खेप आजादपुर मंडी में पहुंची। एनसीसीएफ ने गारंटी ब्रोकर के माध्यम से प्याज की बिक्री की। शाम तक 80 से 90 प्रतिशत प्याज की बिक्री हो गई।

27 से 36 रुपये प्रति किलो बिकी प्याज

उन्होंने बताया कि प्याज 27-28 रुपये से लेकर 35-36 रुपये प्रति किलो बिकी। जबकि, मंडी में प्याज का दाम 24-25 से लेकर 45 रुपये प्रति किलो रहा। उन्होंने बताया कि पिछले तीन-चार दिन से प्याज के दाम लगभग स्थिर हैं। इस खेप के बाजार में पहुंचने के बाद प्याज के दाम स्थिर रहने की उम्मीद है। अगर यह खेप बाजार में नहीं पहुंचती तो प्याज के दाम बढ़ने तय नजर आ रहे थे।

बारिश से प्याज की फसल को हुआ भारी नुकसान

वर्षा के कारण आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में प्याज की फसल को भारी नुकसान पहुंचने के कारण पिछले कुछ दिनों से बाजार में प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे थे। पांच दिन पहले आजादपुर मंडी में प्याज 30 से लेकर 50 रुपये किलो बिकी थी। श्रीकांत ने बताया कि मंडी में आज नैफेड की ओर से प्याज से भरे 40 ट्रक पहुंचे। इसकी भी नैफेड के गारंटी ब्रोकर के माध्यम से बिक्री की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *