“सलमान खान को धमकी देने वाले को मीका सिंह का करारा जवाब, बोले- ‘भाई तू चिंता मत कर’”

article-l-20241029501115675000

Mika Singh on Salman Khan Death Threat: बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान को धमकियां मिलने के बाद उनके फैंस काफी परेशान हैं। पुलिस ने भी भाईजान की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि धमकी देने वाले शख्स ने माफी मांग ली है। वहीं सोशल मीडिया पर सिंगर मीका सिंह का भी एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वहीं मीका सलमान खान के सपोर्ट में उतरे हैं। मीका ने दबंग खान को धमकाने वाले को मुंह तोड़ जवाब दिया है। चलिए आपको भी बताते हैं क्या है पूरा मामला।

सलमान खान को डेडिकेट किया सॉन्ग

मीका सिंह ने एक इवेंट में गाना गाते हुए स्टेज पर सलमान खान को ऐ गणपत गाना डेडिकेट किया। उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। मीका ने सलमान के लिए गाने की ‘भाई मैं भाई तू फिकर ना कर..’ लाइन गाई। मीका ने इस गाने से सलमान को धमकी देने वाले को लताड़ा।

Video Link Source Viral Bhayani

https://www.instagram.com/reel/DBY3noCIaZ2/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

मीका सिंह के अलावा अनूप जोटाला ने भी सलमान खान पर चल रहे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है. अनूप जलोटा ने कहा कि सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई से माफी मांग लेनी चाहिए. ताकि उनकी जिंदगी पर छाए खतरे के साए को दूर किया जा सके. अनूप जलोटा ने कहा, ‘सलमान खान को माफी मांग लेना चाहिए. बिना किसी डर के जिंदगी जीना हर किसी का हक है।  सलमान खान को इस मामले को तूल नहीं देनी चाहिए. माफी मांगते ही ये मामला शांत हो जाएगा। लड़ाई और झगड़े से किसी को कुछ नहीं मिलने वाला माफी न मांगने से ये मामला और भी गंभीर होता चला जा रहा है. सबको ये बात समझनी चाहिए। ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *