Film Stree 3 Update: श्रद्धा कपूर ने किया ‘स्त्री 3’ की कहानी का पर्दाफाश, जानें क्या होगा खास !

Film Stree 3 Update: श्रद्धा कपूर और राजकुमार की फिल्म ‘स्त्री 2’ साल 2024 की सक्सेसफुल फिल्म में से एक रही है। इस फिल्म ने लगभग दो महीने तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाकर रखी। ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई भी की है। अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को फैंस ने खूब पसंद किया है। इसी बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने ‘स्त्री 3’ पर ताजा अपडेट दी है। आइए जानते हैं कि हैं फिल्म पर अपडेट।
श्रद्धा कपूर ने ‘स्त्री 2’ की सक्सेस पर की बात
‘स्त्री 2’ एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस की स्क्रीन मैगजीन लॉन्च इवेंट में देखा गया है। इस दौरान मीडिया को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस से ‘स्त्री 2’ की सक्सेस के बारे में पूछा गया। इसपर एक्ट्रेस ने बताया, “डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और राइटर को दूसरा पार्ट बनाने के लिए हैट्स ऑफ।”
श्रद्धा कपूर ने ‘स्त्री 2’ की कास्ट के बांधे तारीफों के पुल
श्रद्धा कपूर ने ‘स्त्री 2’ पर बात करते हुए बताया, “बस सीक्वल बनाने के लिए सीक्वल बनाना जरूरी नहीं है, आपको दर्शकों को थिएटर तक लाने के लिए और असली तारीफ पाने के लिए आधार की जरूरत होती है। ‘स्त्री 2’ की कहानी को बेहतरीन थी। इस फिल्म में मनोरंजन के सभी एलीमेंट थे, शानदार कलाकार और डायलॉग। मेरा मानना है कि यह एक शानदार टीम परफॉर्मेंस थी।”
‘स्त्री 3’ पर आया अपडेट
श्रद्धा कपूर ने ‘स्त्री 3’ के बारे में भी बात की। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस से कहा, “डायरेक्टर अमर कौशिक ‘स्त्री 3’ के लिए पहले ही कहानी लेकर आ चुके हैं। जब अमर सर ने मुझे बताया कि उनके पास ‘स्त्री 3’ के लिए कहानी है, तो मैं बहुत एक्साइटेड हो गई क्योंकि मुझे पता था कि यह कुछ बेहतरीन होने वाला है।”