BIHAR NEWS: मुजफ्फरपुर बाढ़ के दौरान मदद करने वाले हेलिकॉप्टर की हुई थी इमेरजैंसी लैंडिंग; आज जेसीबी की मदद से उठा कर ले जाया गया

मुजफ्फरपुर में हादसे के 14 दिन बाद वायु सेना के हेलीकॉप्टर को बाढ़ के पानी से बाहर निकाल लिया गया है। बुधवार को जेसीबी की मदद से हेलीकॉप्टर को बाहर निकाला गया। इसके बाद खुले कंटेनर पर लोड कर ले जाया गया।



बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड एरिया में बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत पैकेट गिरा रहे इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। ऐसे में अब घटना के 14 दिन बाद एयरफोर्स की टेक्निकल टीम ने क्रेन की मदद से क्रैस हुए हेलीकॉप्टर को बाहर निकाल लिया है।

बता दें, सीतामढ़ी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत वितरण के फूड पैकेट को बांटने के बाद मुजफ्फरपुर के औराई इलाके के मधुवन बेसी में बीते दो अक्तूबर को दोपहर में हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण एयरफोर्स के पायलट के द्वारा इसको सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग पानी में करवाई गई थी। इसमें चार वायु सेना के जवान फंसे हुए थे, जिन्हें ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। प्राथमिक उपचार के बाद एयर एंबुलेंस से यूपी के गोरखपुर में भेजा गया था।

हादसे के बाद से जांच एजेंसियां, वायुसेना और सीआरपीएफ के जवान लगातार तैनात थे। सभी लोग जलस्तर में कमी का इंतजार कर रहे थे। वहीं, जलस्तर में कमी होते ही कार्य को शुरू कर दिया गया। बाढ़ के पानी में फंसे हेलीकॉप्टर को निकालने के लिए पिछले 14 दिनों से रेक्स्यू किया गया और इसे लेकर सेना ने राहत की सांस ली है। इसमें वायु सेना के जवान को बुधवार देर रात सफलता हाथ लगी है।क्रेन की मदद से उसे बाहर निकाल लिया गया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *