UP NEWS: कुशीनगर के 8 घरों में एक ही रात चोरी; लोग नाराज़, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

नेबुआ नौरंगिया। पटेरा बुजुर्ग गांव में सोमवार की रात आठ घरों में चोरी हो गई। एक घर में चोरी की कोशिश हुई। चोर मोबाइल और आभूषण समेत कीमती सामान उठा ले गए।



इससे नाराज गांव के लोगों ने मंगलवार को चंडी चौराहे पर प्रदर्शन किया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वारदात के शीघ्र पर्दाफाश की मांग की।

नेबुआ नौरंगिया थाना के पटेरा बुजुर्ग निवासी महंथ कुशवाहा के घर से चोर मोबाइल फोन उठा ले गए। चोर का चेहरा घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद है। मीन अंसारी के घर से मोबाइल, शारूख के घर से विदेशी टार्च और मोबाइल, रामकिशुन यादव के घर से दो मंगल सूत्र व मोबाइल, झमन अंसारी के घर से मोबाइल व अन्य सामान, नसरूदीन व खेलावन कुशवाहा के घर से मोबाइल फोन चोरी हो गए। बंस गोपाल के घर में भी चोरी हुई है।

गनेश के घर में चोरी की कोशिश की गई। एक ही रात गांव के आठ लोगों के चोरी की घटना से गांव के लोगों में नाराजगी है। मंगलवार की सुबह पीड़ितों सूचना 112 नंबर पर दी। पुलिस जानकारी लेकर लौट गई। जितेंद्र कुशवाहा, मंहथ कुशवाहा, जितेंद्र, पप्पू अंसारी, समसेर अंसारी, शारुख अंसारी, मुस्तफा अंसारी आदि ने चंडी चौराहै पर प्रर्दशन कर पुलिस पर रात में गश्त नहीं करने का आरोप लगाया। चेताया कि शीघ्र वारदातों का पर्दाफाश नहीं हुआ तो जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *