“तेजी से उभर रहे हैं ये 3 बैंक शेयर, निवेशकों को मिल सकता है 50% से अधिक रिटर्न – एक्सपर्ट्स की सिफारिश”

5-Parameters-To-Analyse-Banking-Stocks-01

Business News: पिछले कुछ दिनों में प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में भारी गिरावट देखने को मिली, फिलहाल गिरावट थमने से बड़ी राहत मिली है. इन शेयरों में बिकवाली मुख्य रूप FPI की ओर से निष्क्रिय निवेश के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बेंचमार्क इंडेक्स का हिस्सा होने के कारण देखी गई। खास बात यह है कि पीएसयू बैंकों की ओर से तुलनात्मक रूप बेहतर प्रदर्शन, बैंकिंग एक ऐसा सेक्टर है, जहां जब नियम बदले जाते हैं, तो उन्हें सभी सेक्टरों में लागू किया जाता है. निजी सेक्टर कुछ ऐसे बैंक हैं, जहां उन बदलावों का प्रभाव देखने को मिला है।

आपको अपने पोर्टफोलियो में छोटे प्राइवेटर सेक्टर और बड़े बैंकों का मिश्रण रखना चाहिए, जो आपके लिए फायदेमंद होगा. दरअसल, ग्लोबल मार्केट में सेंटमेंट सुधार होने पर उनके बेहतर प्रदर्शन की काफी उम्मीद है। ऐसे में एक्सपर्ट्स ने 3 ऐसे बैंकिंग सेक्टर स्टॉक पर अपनी रेटिंग दी, जो आगामी समय में 50 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दे सकते हैं।

DCB Bank Ltd

स्मॉल कैप बैंकिंग स्टॉक DCB Bank Ltd का लेटेस्ट एवरेज स्कोर 9 है. इस स्टॉक पर 19 एनालिस्ट की रेटिंग आई है और उन्होंने इस खरीदने के लिए कहा है. उनका मानना है कि यह 55 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी की क्षमता रखता है. इसमें संस्थागत निवेशकों की 32.8% हिस्सेदारी है. इसका बाजार मूल्यांकन 3,620 करोड़ रुपये है।

Karnataka Bank Ltd

कर्नाटक बैंक लिमिटेड का लेटेस्ट एवरेज स्कोर 9 है और इस स्टॉक 4 मार्केट एक्सपर्ट्स ने खरीदने की सलाह दी है. यह बैंकिंग स्टॉक 55 प्रतिशत से अधिक रिटर्न देने की क्षमता रखता है. इसमें संस्थागत निवेशकों की 26.9% हिस्सेदारी है. मिडकैप वाले इस स्टॉक का मार्केट कैपिटल 8,556 करोड़ रुपये है.

CSB Bank Ltd

मिडकैप स्टॉक CSB Bank Ltd का लेटेस्ट एवरेज स्कोर 7 है. इस पर 3 एनालिस्ट ने बाय रेटिंग दी है. इसमें 53 प्रतिशत की तेजी आ सकती है. इस कंपनी में 19 प्रतिशत हिस्सेदारी इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स की है। इसका मार्केट कैप 5,316 करोड़ रुपये है।

Karnataka Bank Ltd

कर्नाटक बैंक लिमिटेड का लेटेस्ट एवरेज स्कोर 9 है और इस स्टॉक 4 मार्केट एक्सपर्ट्स ने खरीदने की सलाह दी है. यह बैंकिंग स्टॉक 55 प्रतिशत से अधिक रिटर्न देने की क्षमता रखता है। इसमें संस्थागत निवेशकों की 26.9% हिस्सेदारी है। मिडकैप वाले इस स्टॉक का मार्केट कैपिटल 8,556 करोड़ रुपये है।

CSB Bank Ltd

मिडकैप स्टॉक CSB Bank Ltd का लेटेस्ट एवरेज स्कोर 7 है. इस पर 3 एनालिस्ट ने बाय रेटिंग दी है. इसमें 53 प्रतिशत की तेजी आ सकती है. इस कंपनी में 19 प्रतिशत हिस्सेदारी इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स की है. इसका मार्केट कैप 5,316 करोड़ रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *