Bigg Boss 18: 10 कंटेस्टेंट्स पर मंडराया एविक्शन का खतरा, कौन होगा घर से बाहर?

Bigg Boss 18 Nomination: (Bigg Boss 18) के घर में अब गेम बड़ा ही मजेदार हो रहा है। शो के दूसरे वीक में तो ऐसा शायद कम ही देखने को मिला है कि घर के सदस्यों के बीच घमासान मचा हुआ हो। कभी खाने को लेकर तो कभी वॉशरूम जाने को लेकर। अब घर के दूसरे हफ्ते की नॉमिनेशन लिस्ट भी सामने आ गई है। एक साथ 10 कंटेस्टेंट के सिर पर घर से बाहर जाने की तलवार लटकी हुई है। नॉमिनेशन टास्क (Bigg Boss 18 Nomination) भी बड़ा ही शानदार था जिसे खेलने में तो मजा आया नहीं नहीं ये तो कंटेस्टेंट ही जानें लेकिन देखने में तो बड़ा ही मजा आया।
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कौन-कौन हैं जिनका नॉमिनेशन हुआ है। इसके अलावा दो कंटेस्टेंट ऐसे भी हैं जो एक ही दिन बिना एविक्शन के ही घर से बाहर हो गए है। चलिए जानते हैं इस बारे में सब कुछ…
क्या था एविक्शन टास्क
बीते दिन के एपिसोड में दिखाया था कि वो कौन सा टास्क था जिसमें घरवालों का नॉमिनेशन हुआ था। इसमें एक ट्रेन घर के अंदर आई थी जिसका नाम था तांडव की ट्रेन जो खतरा नगरी से लोगों को बाहर ले जाने का काम करने वाली है। इसमें वही बैठेगा जिसे खाने के पैकेट मिलेंगे। इसमें भी एक ट्विस्ट ये है कि वही सेफ होगा जो सबसे पहले ट्रेन में चढ़ेगा। जो दो पीछे रह जाएंगे वो नॉमिनेट हो जाएंगे और उन्हें मिलेगा दुकानदार होने का लाभ। हालांकि गेम तो देखने में तो बहुत मजा आया लेकिन 10 लोगों के सिर पर नॉमिनेशन की तलवार भी लटक गई।
कौन-कौन हुए नॉमिनेट
अब ये जानने की बेसब्री हो रही है कि आखिर कौन हैं वो 10 कंटेस्टेंट जो नॉमिनेट हुए हैं। हालांकि 8 नॉमिनेट कंटेस्टेंट की लिस्ट नई है जिसमें श्रुतिका अर्जुन, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, रजत दलाल, हेमा शर्मा, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, एलिस कौशिक के नाम शामिल हैं। वहीं दो कंटेस्टेंट मुस्कान बामने और तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पहले से ही नॉमिनेट थे।