Box Office Collection: ‘विक्की विद्या का वायरल वीडियो’ के सामने ‘जिगरा’ की दमदार चुनौती हुई फीकी, कौन जीता बाज़ी?

Jigra vs Vicky Vidya Ka Woh Video Box Office Collection Report: राजकुमार राव तृप्ति डिमरी की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और आलिया भट्ट की जिगरा एक ही दिन रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों ने एक साथ बड़े पर्दे पर एंट्री की थी। 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में लोगों को एक नहीं बल्कि दो ऑप्शन देखने को मिले। एक तरफ कॉमेडी थी तो दूसरी तरफ एक्शन। अब लोगों को आलिया और वेदांग रैना की एक्शन मूवी जिगरा पसंद आई या राजकुमार राव और तृप्ति की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो पसंद आई। हालांकि दोनों ही मूवी का लेटेस्ट कलेक्शन सामने आ गया है तो चलिए जानते हैं कि किसने किसे पीछे छोड़ा।
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का अब तक का कलेक्शन
सबसे पहले जान लेते हैं विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का लेटेस्ट कलेक्श। 30 करोड़ के बजट में बनी ये एक कॉमेडी फिल्म है जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। फिल्म में मल्लिका शेरावत भी हैं जो इसमें एक अलग तड़का लगा रही हैं। ओपनिंग डे से ही फिल्म ने ठीक ठाक कमाई की है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने रिलीज के पांचवें दिन 2.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 23.35 करोड़ रुपये हो गयी है।
जिगरा का कैसा रहा हाल
अब बात कर लेते हैं आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा की जो 80 करोड़ के बजट में बनी है। इस फिल्म में आलिया का एक्शन लुक भी देखने को मिला है। वहीं वेदांग और आलिया के भाई-बहन वाली बॉन्डिंग ने भी लोगों का दिल जीता है। लेकिन कमाई की बात करें तो वो कुछ खास नहीं रहा। अब फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन भी सामने आ गया है। Scanilk की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने पांचवें दिन 1.60 करोड़ रुपये की कमाई की है जो उसे बजट के अनुसार बहुत कम है। इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 19.85 करोड़ रुपये हो गयी है। कमाई की बात करे तो कॉमेडी फिल्म एक्शन फिल्म से आगे ही चल रही है अब आगे क्या होगा वो तो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा