Bigg Boss 18:Bigg Boss 18: गुणरत्न सदावर्ते का अचानक बाहर होना, क्या उद्धव ठाकरे और शरद पवार से है कनेक्शन?

Gunratan Sadavarte Out From Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ का हाइप बना हुआ है। हर किसी की जुबान पर इन दिनों बस इसी का नाम है। घर में आए 18 कंटेस्टेंट ऑडियंस को काफी एंटरटेन कर रहे है। लेकिन एक ऐसा नाम है जिसने अपने लुक और अंदाज से न सिर्फ ऑडियंस को बल्कि घरवालों को भी अपना दीवाना बना लिया है। हम बात कर रहे हैं गुणरत्न सदावर्ते की जो पेशे से वकील हैं। गुणरत्न का रौद्र रूप हो या फिर कॉमेडी वाला रूप या फिर फैशनेबल लुक सभी काफी दिलचस्प हैं।
कहीं न कहीं लोगों को ये लगने लगा है कि टॉप 5 की रेस में सदावर्ते का नाम आ सकता है। लेकिन अचानक से गुणरत्न शो से बाहर हो गए हैं, जी हां, आपकी ही तरह हमें भी ये जान काफी झटका लगा था। चलिए जान लेते हैं कि जिनसे दाऊद इब्राहिम डरता है, मुंबई उनके इशारों पर चलती है, और वो सरकार को भी गिराने का भी दम रखते हैं अचानक घर से बाहर क्यों हुए हैं।
बिग बॉस के घर से बाहर क्यों हुए वकील
गुणरत्न सदावर्ते बेशक कोई बड़े सेलिब्रिटी नहीं हों लेकिन उनका अंदाज किसी से कम नहीं है। बिग बॉस के घर में बड़े-बड़े सेलिब्रिटी हैं लेकिन गुणरत्न किसी से कम नहीं हैं। एक तरफ तो शो में गुणरत्न को मजबूत दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उनके घर से बाहर होने पर सभी हैरान हुए। दरअसल गुणरत्न के बारे में ये तो आप जानते ही हैं कि वो पेशे से वकील हैं और उनके पास कोई छोटे मोटे केस नहीं आते बल्कि हाई प्रोफाइल केस आते हैं जो वो घर में भी बता चुके हैं। ऐसे में किसी केस की वजह से ही उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर जाना पड़ा है।
मेकर्स ने दी बाहर जाने की परमीशन
हालांकि आमतौर पर ऐसा होता नहीं है कि घर के अंदर आए कंटेस्टेंट को काम के चलते मेकर्स बाहर जाने की परमीशन दें। लेकिन गुणरत्न के काम और उसकी अहमियत को देखते हुए बिग बॉस मेकर्स ने उन्हें बाहर जाने की परमीशन दे दी है। जैसे ही उनका काम हो जाएगा और केस का फैसला आ जाएगा तो वो वापस घर के अंदर आ जाएंगे। हालांकि वो किस केस के सिलसिले में वो घर से बाहर गए हैं ये तो किसी को नहीं पता है।
गुणरत्न के बाहर जाने पर क्या बोले लोग ?
जैसे ही गुणरत्न के घर से बाहर जाने के बारे में लोगों को पता चला तो उनका दिल टूट गया। एक ने लिखा- ओह नो एंटरटेनमेंट ही चला गया है। दूसरे ने लिखा- अब बिग बॉस देखने में मजा नहीं आएगा।
तीसरे ने लिखा- बाबा सिद्दीकी के केस के लिए जा रहे हैं क्या? किसी ने लिखा- उद्धव ठाकरे और पवार ने बुलाया है। एक ने तो गुणरत्न का बिश्नोई गैंग से कनेक्शन बता दिया है। एक ने लिखा दाऊद का कोई केस है क्या? इसी तरह के और भी कई सारे कमेंट आए हैं जो शॉकिंग हैं।