सिद्धार्थ मल्होत्रा संग मॉडल के कोजी वीडियो पर फैंस बोले, ‘अब कियारा इन्हें नहीं छोड़ेगी’

योद्धा अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इस समय अपने एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल एक्टर हाल ही में एक रैंप वॉक का हिस्सा बने। जहां वह मॉडल के साथ पोज देते हुए नजर आए। उनका यह वीडियो फैंस को रास नहीं आ रहा है और अब वह इस पर कमेंट करके उन्हें कियारा आडवाणी की याद दिला रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में शांतनु और निखिल के लिए दिल्ली में एक रैंप वॉक किया। इस रैंप वॉक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। अब इसी के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसमें सिद्धार्थ और उनकी साथी मॉडल के साथ अभिनेता की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
बता दें कि वीडियो मॉडल ने करीब से पकड़ा हुआ था। साथ ही रैंप वॉक पर दोनों ने पोज भी दिए, जिसे देखने के बाद यूजर हैरान हो गए और इस पर उन्होंने अपने-अपने रिएक्शन दिए। कुछ लोगों ने सिद्धार्थ को कियारा की याद दिलाई, तो कुछ ने कहा कि उस दौरान एक्टर असहज लग रहे थे।इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने सोशल मीडिया पर इस इवेंट का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ‘योद्धा’ एक्टर रैंप वॉक करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें देखा जा सकता है कि एक्टर विंटेज रफल शर्ट के ऊपर वेलवेट ब्लेजर पहने हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके आसपास कई मॉडल्स भी दिखाई दे रही हैं|