भाई ने भाई का खून कियाः बुलंदशहर में चाकू से हत्या
भाई ने भाई का खून कियाः बुलंदशहर में चाकू से हत्या
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक भाई ने दूसरे भाई को चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बड़े भाई छोटे के खून का प्यासा बन गया। परिवार में हत्या के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
बुलन्दशहर में एक बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मामूली विवाद के बाद बड़े भाई ने की छोटे भाई की जान ले ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भाई की हत्या का आरोपी बड़ा भाई नशे का आदी बताया जा रहा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने हत्यारोपी भाई को भी हिरासत में लिया है। बुलन्दशहर कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव नयागांव की घटना बताई जा रही है।