“दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड पर ट्रैफिक शुरू, एशिया का सबसे लंबा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बना आकर्षण”
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर चार सेक्शन में बांटकर काम चल रहा है। चौथा और आखिरी सेक्शन यूपी के गणेशपुर से देहरादून के आशारोड़ी चेक पोस्ट तक है, जिसकी कुल लंबाई 20 किमी है।
शिवालिक के जंगलों और राजाजी नेशनल पार्क से गुजर रहे एशिया के सबसे लंबे वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर पर भले ही आधिकारिक रूप से सफर में अभी इंतजार हो, लेकिन बिना उद्घाटन ही वाहनों ने फर्राटा भरना शुरू कर दिया है।
बड़ी संख्या में रविवार को वाहन कॉरिडोर पर दौड़ते नजर आए।आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से एलिवेटेड रोड का काम चल रहा था। लोगों को इस रोड का काफी लंबे समय से इंतजार हो रहा था।
ऐसे में लोगों को सफर कई मिनटों का कम हो गया है। दिल्ली-एनसीआर को उत्तराखंड से जोड़ने वाले दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे पर 12 किमी लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर शिवालिक की बरसाती नदी (मोहंड रौ) के ऊपर से बना है।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर चार सेक्शन में बांटकर काम चल रहा है। चौथा और आखिरी सेक्शन यूपी के गणेशपुर से देहरादून के आशारोड़ी चेक पोस्ट तक है, जिसकी कुल लंबाई 20 किमी है।
इसका 16 किमी हिस्सा यूपी में है, जिसमें 12 किमी का एलिवेटेड कॉरिडोर है, जो राजाजी नेशनल पार्क से भी लगता है। जंगली जानवरों की सुरक्षा के दृष्टिगत यह एलिवेटेड कॉरिडोर बरसाती नदी के ऊपर बनी है।
उधर, एनएच्रएआई के साइट इंजीनियर रोहित कुमार ने बताया कि कॉरिडोर लगभग पूरा हो गया है। कुछ लोग अभी शायद घूम रहे हों, लेकिन नवंबर में इसका सेफ्टी ऑडिट होना है। उसके बाद दिसंबर में पूरी तरह खोल दिया जाएगा।