BIHAR NEWS: पटना मेट्रो का काम जल्द होगा पूरा; चार स्टेशन इसी साल होंगे तैयार, पढ़ें पुरा प्लान
पटना मेट्रो को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। पटना मेट्रो के चार स्टेशन इसी साल दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएंगे। इनमें न्यू आईएसबीटी जीरो माइल भूतनाथ और मलाही पकड़ी शामिल हैं।
इन स्टेशनों का प्री-फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर दिसंबर तक इंस्टॉल कर दिया जाएगा। इसके बाद अगले तीन-छह महीने तक फिनिशिंग का काम होगा। पटना मेट्रो के डिपो का काम भी तेजी से चल रहा है। पटना मेट्रो के चार स्टेशन इसी साल दिसंबर तक पूरी तरह आकार ले लेंगे। यह स्टेशन मलाही पकड़ी से लेकर न्यू आईएसबीटी तक बनने वाले करीब साढ़े छह किमी लंबे प्रायोरिटी कोरिडोर का हिस्सा हैं। सबसे पहले पटना मेट्रो रेल का परिचालन इसी एलिवेटेड कोरिडोर में करने की योजना है।
पटना मेट्रो की निर्माण एजेंसी दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के अनुसार, प्रायोरिटी कोरिडोर में पांच एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन हैं। इनमें न्यू आईएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ और मलाही पकड़ी का काम सबसे तेजी से चल रहा है। इन स्टेशनों का प्री-फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर दिसंबर तक इंस्टॉल कर दिया जाएगा। इसके बाद अगले तीन-छह महीने तक फिनिशिंग का काम होगा।
खेमनीचक स्टेशन का अपडेट
प्रायोरिटी कोरिडार का एक अन्य स्टेशन खेमनीचक है। खेमनीचक के पास ट्रैफिक और इंटरचेंज स्टेशन होने के कारण इसका काम थोड़ा धीमा चल रहा है। यह मेट्रो स्टेशन दो मंजिल का होगा जहां से अलग-अलग रूट के लिए मेट्रो रेल मिलेगी। अधिकारियों को उम्मीद है कि खेमनीचक मेट्रो स्टेशन का सिविल वर्क भी मार्च 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।
सिविल वर्क के बाद क्या होगा?
प्रायोरिटी कोरिडोर पर सिविल वर्क पूरा होने के बाद ट्रैक बिछाने और सिग्नल आदि का काम शुरू होगा। यह काम जाइका फंड से होना है।
पटना मेट्रो के काम में अगले साल आएगी तेजी
नगर विकास एवं आवास विभाग के अनुसार, अगले साल जनवरी तक जाइका का कंसल्टेंट नियुक्त हो जायेगा, जिसके बाद इन कार्यों में तेजी आएगी। फिलहाल एलिवेटेड लाइन पर पोल लगाये जा रहे हैं।
मार्च तक तैयार हो जाएगा मेट्रो डिपो:
पटना मेट्रो के डिपो का काम भी तेजी से चल रहा है। इसे अगले साल मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य है। मेट्रो डिपो में ही बोगियो का रखरखाव करने से लेकर अन्य तकनीकी काम किए जाएंगे। यह मेट्रो परिचालन के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की तरह होगा। इसके लिए मेट्रो डिपो में वर्कशाप शेड, इंस्पेक्शन शेड, इंटरनल क्लीनिंग शेड, रिसीविंग सब स्टेशन आदि बनाए जा रहे हैं। फिलहाल डिपो में बोगियों के परिचालन के लिए ट्रैक बिछाए जाने का काम चल रहा है।