PM Internship Scheme: 193 कंपनियों से 90,800 इंटर्नशिप का सुनहरा मौका, पीएम इंटर्नशिप स्कीम में ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

1646993405-blog

PM Internship Scheme:  केंद्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनने के बाद जुलाई महीने में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त साल 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया था. यूनियन बजट में सरकार ने कई सारी घोषणाएं की थीं, जिसमें प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) 2024 भी शामिल है. पीएम इंटर्नशिप योजना को शुरू करने के पीछे का मकसद से के बेरोजगार युवाओं को सही अवसर प्रदान करना है. इस योजना के तहत, 1 करोड़ युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने के लिए टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा।

कैसे करें आवेदन

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में आवेदन के लिए पिछले दिन यानी 12 अक्टूबर 2024 को कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (MCA) ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी. ऐसे में जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वे पीएम इंटर्नशिप स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर विजिट करके ऑनलाइन माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें कि इस आवेदन के लिए उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा यानी ये पूरी प्रक्रिया निशुल्क है।

हर महीने दिया जाएगा इतना अनुदान

इस योजना के तहत उम्मीदवारों को 12 महीने के लिए 5,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता और 6,000 रुपये का एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा. इसमें 21-24 साल की उम्र के युवा अपना आवेदन कर सकते हैं. योजना के पायलट प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत लगभग 800 करोड़ रुपये है, इंटर्नशिप 2 दिसंबर से शुरू होगी. इसके स्कीम के जरिए 500 से अधिक टॉप कंपनियां में इंटर्नशिप दी जाएगी।

193 कंपनियों ने 90,800 इंटर्नशिप कीं ऑफर

बता दें कि कंपनियों को इंटर्नशिप ऑफर करने के लिए 3 अक्टूबर से पोर्टल खोल दिया गया था. मात्र 10 दिन में 193 टॉप कंपनियों ने 90,800 से अधिक इंटर्नशिप के अवसर पेश किए हैं. इसमें जुबिलिएंट फूडवर्क्स, मारुति सुजुकी इंडिया, आयशर मोटर, लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड, मुथूट फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज उन 193 कंपनियों में शामिल हैं जिन्होंने इंटर्नशिप ऑफर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *