DELHI NCR NEWS: बिजली बोर्ड से आग पहुची पटाखों मे; फिर गैस सिलेंडर मे, सिलेंडर फटने से एक की मौत
नोएडा के सेक्टर-27 स्थित एक चार मंजिला अपार्टमेंट में पटाखों से आग लगने और सिलेंडर फटने से एक महिला की मौत हो गई।
आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और किसी तरह आग पर काबू पाया। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। घायलों का प्राथमिक इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया। दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के सेक्टर-27 स्थित चार मंजिला अपार्टमेंट में भयावह हादसा हो गया जिसमें एक महिला की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है।
शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे प्रथम तल पर पटाखे से आग लग गई और फिर सिलेंडर फटने से तेज धमका हुआ। आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और किसी तरह आग पर काबू पाया। दूसरे तल रहने वाली एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर है।
बिजली के बोर्ड में लगी आगआग प्रथम तल पर देव सिंह के मकान में बिजली के बोर्ड में आग लग गयी। आग फैली तो पास में रखे पटाखे इसकी जद में आ गए और पटाखों से फैली आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
आग फैली तो फटा सिलेंडर
इसी बीच सिलेंडर फटने से तेज धमाका हुआ, जिससे अपार्टमेंट में धुंआ भर गया। हर किसी ने भागकर और कूदकर जान बचाई लेकिन दूसरे तल पर गौरखपुर की नम्रता और उनकी चेचेरी बहन श्वेता फंसे रहे।
आग बुझाने पर दोनों अपने घर मे बेहोशी की अवस्था में मिले। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने श्वेता को मृत घोषित कर दिया जबकि नम्रता का उपचार जारी है।
तीन लोग पहुंचे अस्पताल
अस्पताल में एक दंपति और उनका बच्चा चोटिल अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचे। तीनों का उपचार किया गया और प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को घर भेज दिया गया।