अनिरुद्धाचार्य को माफी की जरूरत क्यों पड़ी? बिग बॉस में जाने के फैसले का खुद किया खुलासा

Aniruddhacharya Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 तो शुरू हो गया है, उसके साथ ही शो से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी भी शुरू हो गई हैं। अनिरुद्धाचार्य जी महाराज को शो में आना भारी पड़ा अब ट्रोल होने पर वो माफी मांग रहे हैं और शो में आने की वजह भी बता रहे हैं…
अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी
बिग बॉस 18 के घर में प्रीमियर वाले दिन अनिरुद्धाचार्य जी महाराज आए थे। उन्होंने शो में अपने अंदाज में मजाक बाजी की और घर में आने वाले कंटेस्टेंट से बात कर उन्हें आशीर्वाद भी दिया। हालांकि इसके बाद वो ट्रोल हो गए और अपने भक्तों की नाराजगी को देखते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी।
क्यों गए थे बिग बॉस के घर में
अनिरुद्धाचार्य ने बताया कि वो बिग बॉस 18 के घर में क्यों गए थे। महाराज का कहना है कि वो 18 कंटेस्टेंट में से एक बनने यानी की शो का हिस्सा बनने के लिए वहां नहीं गए थे। वो तो कंटेस्टेंट को आशीर्वाद देने और सनातन धर्म का प्रचार करने के लिए शो में गए थे। कथावाचक ने ये भी कहा कि अगर किसी को आशीर्वाद देना गलत है, भगवद गीता का प्रचार करना गलत है तो उनसे गलती हुई है। उन्होंने कहा कि मैंने वहां पर अच्छी बातें की, लोगों को सनातन धर्म के बारे में बताया अगर ये गलत है तो उनसे गलती हुई है। उन्होंने अपने भक्तों से माफी मांगते हुए कहा कि जब तक ये सांस रहेगी वो सनातन की ही बातें करेंगे।