दूसरी शादी टूटने के बीच दलजीत कौर ने एक्स हसबैंड शालीन भनोट पर साधा निशाना

दलजीत कौर ने अपने जीवन में दो शादियों के टूटने का दर्द सहा है, जिससे उनकी प्रेम जीवन में बदकिस्मती साफ झलकती है। पहली शादी टूटने के बाद, उन्होंने केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल से दूसरी शादी की थी। हालांकि, करीब 8 महीने के अंदर ही दलजीत की यह दूसरी शादी भी टूट गई। 2023 में उन्होंने निखिल से शादी की थी, लेकिन कुछ ही महीनों बाद उनके रिश्ते में दरारें आने लगीं।केन्या में निखिल पटेल के एक्स्ट्रा मैरिटल को देखने के बाद दलजीत कौर अपने बेटे को लेकर इंडिया वापस आ गई थीं. दलजीत कौर ने निखिल पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया था. इसके बाद निखिल ने भी ये तक कह दिया था कि उनकी और दलजीत की शादी लीगली रजिस्टर्ड नहीं है. निखिल पटेल ने एक्ट्रेस को नोटिस भेजते हुए अपना सारा सामान केन्या से लेकर जाने के लिए भी कहा था. अब इंडिया में एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ अकेले ही दूसरे पति के धोखे के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है.