HARIYANA NEWS: शुगर मिल के लापता SDO की मिला शव; कई दिनों से थे गायब, विभागीय कामों के कारण था मानसिक तनाव
शुगर मिल कॉलोनी निवासी सुदेश ने पुलिस को बताया कि उनके पति प्रदीप राठी शुगर मिल में बतौर सिविल एसडीओ कार्यरत हैं। प्रदीप पिछले चार पांच दिन से विभागीय काम के कारण मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। वे काफी परेशान चल रहे थे।
पानीपत में दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए शुगर मिल के सिविल एसडीओ परदीप राठी का शव शनिवार सुबह खुबडू झाल के पास नहर से मिला है। मौके पर पहुंचे एसडीओ के परिजनों और मिल अधिकारियों ओर कर्मचारियों ने शव की शिनाख्त कर ली है। अब शव को जिला नागरिक अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। बताया जा रहा है कि वे विभागीय काम से तनाव में चल थे। एसडीओ प्रदीप राठी वीरवार सुबह सैर करने के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों ने अपने स्तर पर उनकी काफी तलाश किया लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। इसके बाद एसडीओ की पत्नी ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत ‘मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले में गुमशुदगी का केस दर्ज छानबीन शुरू कर दी थी।
शुगर मिल कॉलोनी निवासी सुदेश ने पुलिस को बताया कि उनके पति प्रदीप राठी शुगर मिल में बतौर सिविल एसडीओ कार्यरत हैं। प्रदीप पिछले चार पांच दिन से विभागीय काम के कारण मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। वे काफी परेशान चल रहे थे। वह वीरवार सुबह 4 बजे नहर किनारे सैर करने गए थे। इसके बाद वे घर नहीं आए।
अधिकारी के अनुसार
नहर बाईपास पर देशवाल चौक के पास सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो ने सुबह 4:54 बजे वे नहर किनारे सैर करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। इसके बाद मिल प्रबंधन ने भी नहर किनारे शिफ्ट वाइज अपने कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी थी। शनिवार करीब 7:00 बजे नहर में इनका शव दिखाई दिया। जिसकी सूचना पुलिस और शुगर मिल कर्मचारियों के साथ एसडीओ के परिजनों को भी दी गई। उन्होंने मौके पर पहुंच कर उनकी शिनाख्त की।