Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: मंजुलिका के रूप में माधुरी का धमाल, हॉरर और कॉमेडी की शानदार जुगलबंदी

mini_magick20241009-8802-bc4vtw

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer release: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी नई फिल्म भूल भुलैया 3 का ट्रेलर दर्शकों के सामने पेश कर दिया है, जिसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन जैसी अदाकाराएं मुख्य किरदारों में नजर आएंगी। फिल्म भूल भुलैया 3 का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया है, जिन्होंने भूल भुलैया 2 का निर्देशन भी किया था। फिल्म भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन एक बार फिर से रूह बाबा के किरदार में दिखाई देंगे, जो न केवल भूतों से बात करता है बल्कि लोगों को उनसे बचाता भी है। भूल भुलैया 3 के ट्रेलर को दर्शकों सेशानदार रिस्पांस मिल रहा है क्योंकि मेकर्स ने उनको इस कन्फ्यूजन के साथ छोड़ा है कि असली मंजुलिका कौन है?

‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर आउट

‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर जयपुर के राज मंदिर में लॉन्च किया गया है। एक बार फिर रुह बाबा बन कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) उस भूतिया हवेली से भूत को भगाने और कुछ अनसुलझे राज को सुलझाते दिखेंगे। ट्रेलर में मंजुलिका बनीं विद्या बालन (Vidya Balan) का खौफनाक रूप देखने लायक है। ‘भूल भुलैया’ फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट की ही तरह इस पार्ट में भी विद्या का डरावना रूप देखने को मिलेगा। इसके अलावा ट्रेलर में तृप्ति डिमरी के साथ कार्तिक के रोमांटिक एंगल ने भी ध्यान खींचा है।

 

‘भूल भुलैया 3’ को मिली नई मंजुलिका

ट्रेलर में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) सरप्राइज एलिमेंट बनकर सामने आई हैं। वह इस फिल्म की नई मंजुलिका हैं। यानी इस बार एक नहीं, दो-दो मंजुलिका का सामना रूह बाबा करते देखे जाएंगे। वहीं, फिल्म में दोनों एक्ट्रेस का डांस नंबर भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *