“Bigg Boss 18 में पहली लव स्टोरी की दस्तक! मुस्कान को मिला उसका शहजादा!”

Bigg Boss 18 First Love Story: ‘बिग बॉस’ का घर हो और प्यार के फूल न खिले ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अब सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ शुरू हो चूका है । इसमें भी दूसरे ही दिन दो कंटेस्टेंट यानी मुस्कान बामने और शहजादा धामी के बीच प्यार के बीज पड़ते नजर आए। जिनके नाम हैं हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि शो में प्यार के फूल खिले हों। इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट ऐसे हैं जिनके प्यार की शुरुआत घर के अंदर ही हुई, कुछ का प्यार परवान चढ़ा और कुछ के रिश्ते बाहर आते ही टूट गए। अब ये जानते हैं कि इस बार घर में शहजादा और मुस्कान की लव स्टोरी क्या रंग लाती है।
शहजादा को इनोसेंट लगी मुस्कान
बिग बॉस 18 में जहां एक तरफ खाने की लड़ाई हो रही है। कोई जेल में बैठा परेशान है तो किसी को इस बात की टेंशन है कि आने वाले दिनों में क्या होगा। वहीं दो लोग ऐसे भी हैं जो अपने आप में ही खोए हुए हैं। ये और कोई नहीं बल्कि शहजादा धामी और मुस्कान बामने हैं। बीते दिन के शो में दिखाई दिया कि शहजादा मुस्कान को देख कहते हैं कि मैंने तुम्हारे बारे में जितना सुना, लेकिन जब मैंने यहां आकर देखा तो पता चला कि तुम कितनी इनोसेंट हो।
मुस्कान का फेस है पॉजिटिव
शहजादा और मुस्कान एक दूसरे में खोए हुए बैठे थे और शहजादा ने मुस्कान की तारीफ करते हुए कहा कि तुम्हारा फेस बहुत पॉजिटिव है। चुपचाप बैठी रहती हो किसी से ज्यादा बोलती नहीं हो। तुममे मुझे रियल इनोसेंट नजर आती है कि वो क्या होती है। इस बात को सुन मुस्कान मुस्कुरा दी।
मुस्कान ने भी शहजादा को कही दिल की बात
जहां शहजादा मुस्कान की तारीफों के पुल बांध रहा था। वहीं मुस्कान ने भी अपने दिल की बात कही। जब शहजादा ने कहा कि तुम बहुत अच्छी और इनोसेंट हो। तुममे रियस इनोसेंट दिखाई देती है तो मुस्कान हंस पड़ीं और बोलीं कि उन्हें लगता है कि इससे पहले उन्होंने किसी से भी इतनी देर बात नहीं की है। पहली बार किसी से इतनी देर बात की है। इस बात पर शहजादा बोलता है कि मुझे लगता है कि तुम दुनिया की सबसे इनोसेंट लड़की हो। अब इन बातों को सुन तो कोई भी कह सकता है कि दोनों के बीच में क्या चल रहा है।