पहलवान विनेश फोगाट विधायक बन गईं, उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को इतने वोटों के अंतर से हराया।
पूरे देश की निगाहें हरियाणा की सबसे हॉट सीट जुलाना पर टिकी हुई थी। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और ओलंपियन विनेश फोगाट ने जीत का परचम लहराया है। विनेश फोगाट हरियाणा कांग्रेस में सबसे बड़े चेहरों में से एक हैं।
हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट ने जीत दर्ज कर दी है। उन्होंने भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी योगेश कुमार को हरा दिया है। विनेश ने 6015 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। बता दें कि जब हरियाणा में चुनाव के ऐलान किए गए, सबकी नजरें इस बात पर टिकी थीं कि विनेश चुनाव लड़ेंगी या नहीं। लेकिन आखिरकार उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के फैसला किया और जुलाना से उम्मीदवार बनाई गईं। विनेश फोगाट हरियाणा कांग्रेस में सबसे बड़े चेहरों में से एक हैं।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक फोगाट को 65080 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार योगेश कुमार को 59065 वोट मिले। हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है। ताजा रुझानों में भाजपा 48 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस 37 सीट पर आगे है।