“नोएडा: मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, दिनदहाड़े घर में की थी लाखों की चोरी”
डीसीपी रामबदन सिंह का कहना है कि सेक्टर 39 क्षेत्र में चार अक्टूबर को इन बदमाशों ने एक घर में घुसकर लाखों की चोरी की थी।
नोएडा में कोतवाली सेक्टर 39 पुलिस के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को दादरी रोड के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक बदमाश फिरोजाबाद निवासी भोला के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों की पहचान आशीष शर्मा और आकाश ठाकुर के रूप में हुई है।
डसीपी रामबदन सिंह का कहना है कि सेक्टर 39 क्षेत्र में चार अक्टूबर को इन बदमाशों ने एक घर में घुसकर लाखों की चोरी की थी। पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार आरोपियों के पास से तमंचा घटना में प्रयुक्त बाइक और चोरी की ज्वेलरी बरामद की है।