“टमाटर की कीमतों पर लगाम: सरकार मोबाइल वैन से 65 रुपये किलो में बेच रही टमाटर”

The-high-mercury-levels-over-the-past-few-days-has_1687910703398_1689352605910

Business News: सरकार ने दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में टमाटर की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए मोबाइल वैन के माध्यम से 65 रुपये प्रति किलो की दर पर टमाटर बेचना शुरू किया है. यह कदम राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (NCCF), NAFED और सफाल के रिटेल आउटलेट्स के जरिए उठाया गया है।

सरकार के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में टमाटर का मोडल प्राइस पिछले महीने के 44 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 62 रुपये प्रति किलो हो गया है, जबकि थोक बाजार में यह 3562 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 5045 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच गया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बताया है कि सितंबर में घरेलू शाकाहारी थाली की लागत वर्ष दर वर्ष 11% बढ़ी है जो मुख्यतः उच्च सब्जी कीमतों के कारण है. केंद्र ने बढ़ती टमाटर की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए मूल्य स्थिरीकरण कोष के तहत इस बाजार हस्तक्षेप की शुरुआत की है. जुलाई में खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने इसी प्रकार का कदम उठाते हुए टमाटर 60 रुपये प्रति किलो पर बेचने की शुरुआत की थी।

व्यापारियों और किसानों का कहना है कि आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में खरीफ टमाटर की बुआई पिछले वर्ष की तुलना में पीछे चल रही है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में टमाटर में कीड़ों और बीमारियों की तीव्रता आर्थिक सीमा स्तर से अधिक होने की रिपोर्ट भी आई है जिससे आपूर्ति में कमी आई है. आमतौर पर मानसून के मौसम में सब्जियों की कीमतें बढ़ जाती हैं, क्योंकि बारिश फसल कटाई, छंटाई और पैकिंग को प्रभावित करती है. इस वर्ष, गंभीर हीटवेव ने भी प्रमुख उत्पादन क्षेत्रों में फसलों को नुकसान पहुंचाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *