DELHI NEWS: महंत के बयान सोशल मीडिया पर वायरल; मंदिर के बाहर लोगो का प्रदर्शन, पुलिस ने 150 लोगों पर केश किया दर्ज
महंत के बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार रात डासना मंदिर के बाहर लोगों ने हंगामा किया था। मामले में पुलिस ने 100 से 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
प्रकरण ने पुलिस ने वीडियो के आधार पर अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, नगर कोतवाली पुलिस ने भी कैलाभट्ठा में प्रदर्शन करने पर पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और शिव शक्ति धाम मंदिर, डासना के महंत यति नरसिंहानंद के बयान के बाद मंदिर के बाहर हंगामा करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों समीर व फरमान निवासी मसूरी को गिरफ्तार किया है। मामले में वेव सिटी और कोतवाली थाना पुलिस अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा पुलिस वीडियो और फोटो के आधार पर अन्य लोगों की पहचान में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस 100 से ज्यादा सोशल मीडिया के ग्रुपों पर भी नजर बनाए हुए है।
महंत के बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार रात डासना मंदिर के बाहर लोगों ने हंगामा किया था। मामले में पुलिस ने 100 से 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। प्रकरण ने पुलिस ने वीडियो के आधार पर अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, नगर कोतवाली पुलिस ने भी कैलाभट्ठा में प्रदर्शन करने पर पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि, कमिश्नरेट पुलिस ने पूरे मामले में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पांच केस दर्ज किए हैं। दो मुकदमे वेव सिटी, दो मुकदमे मसूरी व एक मुकदमा कोतवाली में दर्ज हुआ है।
एडिशनल सीपी दिनेश पी. ने बताया कि वीडियो और फोटो से पहचान होने के बाद फरमान और समीर को गिरफ्तार किया है। उनको कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। दोनों के सोशल मीडिया एकाउंट को भी पुलिस खंगाल रही है। उनके मोबाइल से हुई चैट को भी पुलिस जांच का हिस्सा बनाएगी। भड़काऊ पोस्ट डालने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।
नरसिंहानंद के बयान पर बवाल पथराव में सिपाही हुआ चोटिल
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने पर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर एवं डासना शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद के खिलाफ कार्रवाई की मांग का सहारनपुर में शेखपुरा के लोगों ने ज्ञापन सौंपा। उसके बाद भीड़ ने देहात कोतवाली की शेखपुरा चौकी पर पुलिस के साथ ही गाड़ी पर पथराव कर दिया। इसमें एक सिपाही चोटिल हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के बाद गांव में तीन थानों से बुलाया गया पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 20 नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर 13 लोगों को पकड़ लिया गया है। रविवार को शेखपुरा गांव से बड़ी संख्या में लोगों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। थाना पुलिस ने ज्ञापन लेकर लोगों को शांत कर दिया। कुछ देर बाद ही युवाओं की भीड़ नारेबाजी करते हुए शेखपुरा चौकी की ओर बढ़ गई।
असली दोषियों पर हो कार्रवाई : मायावती
बसपा अध्यक्ष मायावती ने गाजियाबाद में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के असली दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा कि प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने कार्रवाई की, जबकि असली दोषी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि डासना देवी मंदिर के महंत द्वारा इस्लामी मजहब के खिलाफ फिर से नफरती बयानबाजी से पूरे देश में भी अशांति व तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
बसपा ने की समान कार्रवाई की मांग
बसपा के जिलाध्यक्ष दयाराम सेन ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि डासना बवाल के मामले में जिस तरह पुलिस प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई कर रही है। उसी हिसाब से पुलिस को मूल दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए। किसी के साथ भेदभावपूर्ण तरीके से कार्रवाई करने के मामले में पुलिस को बचना चाहिए। डासना मंदिर के बाहर हुए हंगामे के बाद लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी बयान जारी किया था। उनका बयान भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद देशभर से लोग विधायक के बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ विधायक के समर्थन में दिखे तो कई लोगों ने उनके बयान पर विरोध दर्ज कराया।
सतर्क रही पुलिस
डासना स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था रविवार को भी चाक चाैबंद रही। अधिकारी दिनभर पूरी स्थिति की जानकारी लेते रहे। वहां से गुजरने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर रही। मंदिर में आने जाने वाले लोगों को सत्यापन के बाद ही अंदर भेजा गया। इसके अलावा कैला भट्ठा में भी पुलिस ने गश्त की और लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की।