Singham Again Trailer: “‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर बना ऐतिहासिक, रामचरितमानस से प्रेरित है फिल्म का कॉन्सेप्ट”

Singham Again trailer Out: रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये अब तक का सबसे लंबा ट्रेलर होगा। फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर रिलीज ने इतिहास रच दिया है। आइए जानते हैं और क्या है खास है इस फिल्म के ट्रेलर में…
‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर ने रचा इतिहास
फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर रिलीज ने इतिहास रच दिया है। रोहित शेट्टी की फिल्म के ट्रेलर का समय 4 मिनट और 58 सेकंड का है। फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का ट्रेलर हिंदी सिनेमा में अब तक का सबसे लंबा ट्रेलर है। इससे पहले किसी भी फिल्म के ट्रेलर का समय 4 मिनट से ऊपर नहीं गया है। लेकिन रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के ट्रेलर रिलीज के बाद नया रिकॉर्ड सेट हो गया है।
इस साल दिवाली पर रिलीज होगी फिल्म
बता दें, ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग पिछले साल सितंबर 2023 में शुरू हुई और सितंबर 2024 में खत्म हो गई. इस फिल्म को मुंबई, हैदराबाद, कश्मीर और श्रीलंका जैसी खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है. ये फिल्म इसी साली 1 नवंबर दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह के अलावा दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे बड़े स्टार्स भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवी किस्त है. ये ‘सिंघम रिटर्न्स’ का सीक्वल है.